Central Bank of India Personal Loan :- सीबीआई भारत की सबसे पुरानी और बड़ी पब्लिक सेंट्रल बैंको मे से है जो अपने ग्राहकों को बैकिंग सर्विसेज के साथ साथ विभिन्न प्रकार के फाइनेंसियल सर्विसेज भी प्रदान करता है।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बहुत ही काम बयाज दरों पर अपने कस्टमर को ज़रूरत पड़ने पर व्यक्तिगत लोन प्रदान करती है। अगर आप Central Bank of India Personal Loan लेने की सोच रहे है लेकिन आपको ये नही पता है की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन कैसे मिलेगा? तो इस आर्टिकल के जरिए हम आपको सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन लेने से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेंगे।
पर्सनल लोन हम अपनी व्यक्तिगत जरूरतों को पुरा करने के लिए लेते है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनेल लोन से पहले इसके संभंधित सारी जानकारी हासिल कर लेनी चहिए जैसे की पर्सनल लोन प्रॉसेसिंग फीस, Central Bank of India Personal Loan Interest Rate,Central Bank of India Personal Loan Eligibility, Central Bank Personal loan online apply process आदि।
Central Bank of India Personal Loan
ग्राहको के किसी भी तत्काल वित्तीय आवश्यकता को पूरा करने के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन सेगमेंट में बहुत तरह की सर्विसेज प्रोवाइड करती है,। Central Bank आपको पर्सनल लोन देने के लिए किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी नहीं लेती। ये लोन बैंक आपके क्रेडिट स्कोर और फाइनेंशियल हिस्ट्री के आधार पर देती है।
अगर आपका क्रेडिट स्कोर सही नहीं या कुछ और प्रकार की दिक्कत है तो बैंक से किसी चीज को सिक्योरिटी पर रख के जैसे बॉन्ड्स, शेयर, पॉलिसी आदि इन पर ले सकते है। वैसे इनकी अक्सर अवसायकाता नही होती परती।
Central Bank Personal Loan Amount | सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से कितना पर्सनल लोन मिलेगा
Central Bank of India Personal Loan से आप मिनिमम 50 हजार रुपए और अधिकतम 15 लाख रुपए तक लोन ले सकते हो। वहीं अगर आप Cent Personal Gold Loan स्कीम के तहत पर्सनेल लोन मिनिमम 10 हजार और अधिकतम 40 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हो।
ये आपकी आवश्यकता और सोने के मूल्य के आधार पर निर्भर करेगा।
Types of Central Bank of india Personal Loan
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया दो तरह के पर्सनल लोन स्कीम चला रही है।
- Cent Personal Loan Scheme
- Cent Personal Gold Loan
Cent Personal Loan Scheme
इस स्कीम के तहत आप बिना सिक्युरिटी रखे क्रेडिट स्कोर और सैलरी के आधार पर लोन ले सकते है। ये लोन स्थायी गवर्मेंट एम्प्लॉय और कॉर्पोरेट Employees ले सकते है।
- Loan amount: आप आपने gross salary का 20 गुना तक पर्सनेल लोन ले सकते हो लेकिन मैक्सिमम अमाउंट 15 लाख से अंदर होगा।
- Repayment:आप इस लिए गए लोन अमाउंट को मैक्सिमम 84 month यानी 7 साल के अंदर चुका सकते है।
- Interest rate: इस स्कीम के तहत लोन लेने पर आपको 9.85% to 10.05% का सालाना ब्याज दर देना होगा।
- Processing fee: आपको लोन प्रॉसेसिंग फीस के तोर बैंक को लोन अमाउंट का 1% चार्ज देना होगा। वही अगर डिफेंस पर्सनल है तो आपको कोई भी प्रॉसेसिंग फीस नहीं देनी होगी।
- Documentation Charges: अगर 2 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन है तो आपको ₹270/- +GST मे देना होगा। अगर 2 लाख से ऊपर का पर्सनल लोन है तो आपको ₹.450/-+GST डॉक्यूमेंट्स चार्ज के रूप में देना होगा।
Cent Personal Gold Loan
इस स्कीम के तहत ग्राहकों के तत्काल ज़रूरत को पुरा करने के लिए पर्सनल लोन लेने के बदले 22 Carat गोल्ड को सिक्युरिटी के तोर पर रखकर लोन लेना होता है।
- Loan amount: इस स्कीम के तहत मिनिमम 10 हजार और मैक्सीमम 40 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन ले सकते है।
- Repayment: इस लोन को आप केवल 12 महीने के लिए ले सकते हो उसके अंदर ही आपको लिया हुआ अमाउंट वापस करना होगा।
- Interest rate: अगर लोन अमाउंट 3 लाख रूपए तक का है तो 7.10% सालाना ब्याज दर लगेगा वही लोन अमाउंट 3 लाख से अधिक है तो सालाना 7.20% ब्याज दर देना होगा।
- Processing fee: लोन प्रॉसेसिंग के रूप मे 0.50% चार्ज देना होगा जो मिनिमम 250 रुपए और अधिकतम 5000 रुपए होगा।
- Documentation Charges: इस लोन को लेने पर आपको कोई भी डॉक्यूमेंटेयन चार्ज नही देना होगा।
- Margin requirements: आप जीतना सोना बैंक मे गिरवी रखोगे उस सोने के मूल्य का 70% राशि आपको पर्सनल लोन के रूप मे मिल जायेगा।
Central Bank of India Personal Loan Eligibility
अगर आप Central Bank of India Personal Loan लेना चाहते है तो आपको बैंक के द्वारा दी गई एलिगिब्लिटी क्राइटेरिया पूर्ण करनी होगी जैसे की:
सेंट पर्सनल लोन स्कीम लेने के लिए
- ये लोन सैलरीड लोगो को मिलता है। अगर आप भारतीय रेलवे, केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी है, या फिर स्कूल, अस्पतालों, कॉलेज प्राईवेट लिमिटेड कंपनी मे स्थायी कर्मचारी है तो आप ये लोन ले सकते हो।
- आप जहां अभी काम कर रहे वहा पर काम करते हुए कम से कम 1 साल हुआ हो।
- भारतीय या बहुराष्ट्रीय कंपनियों के Permanent employees जिन्होंने 3 या उससे अधिक वर्षों की सेवा पूरी की हो।
- लोन के लिए आपकी नियूतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होना चाहिए।
सेंट पर्सनल गोल्ड लोन
- इस लोन को लेने के लिए आप 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना या सिक्का गिरवी रख कर ले सकते है।
- प्रती व्यक्ती अधिकतम 50 ग्राम सोना गिरवी रखा का सकता है।
- सोने के मूल्य का 30% लोन स्वीकृति के समय मार्जिन के रूप मे प्रदान किया जाना है।
- ये लोन कोई भी व्यक्ति ले सकता है जिसकी उम्र 21 से 60 वर्ष तक है।
Central Bank of India Personal Loan Documents
पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी जैसे कि:
- पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ के तौर पर इनमे से कोई एक: Passport, Voter’s ID, Aadhaar Card, Driving License।
- पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट।
- 5 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- सेलरी स्लिप और फॉर्म 16
- अगर आप Self- Professionals या Businessman है तो दो वर्षों का प्रोफिट और
- हानि खाता और बैलेंस शीट, और पिछले 3 महीनों के लिए आईटीआर और बैंक स्टेटमेंट।
Central Bank of India Personal Loan Apply
अगर आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन लेना चाह रहे हैं तो सबसे पहले आप अपनी पात्रता चेक कर ले। इसके बाद सेंटर बैंक दो तरह के पर्सनल लोन ऑफर करती है।
हमारी नजर में अगर आप सरकारी या प्राइवेट कर्मचारी हैं तो Cent Personal Loan Scheme का लाभ उठाएं। इसमें आपको किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी देने की जरूरत नहीं होगी और आप आसानी से 15 लाख रुपए तक का लोन लंबे समय तक के लिए कम ब्याज दरों पर ले सकते हो।
Cent Personal Loan Scheme की तुलना मे Cent Personal Gold Loan लेने पर आपको 3% तक का कम ब्याज दर देना होता है। लेकिन पर्सनल गोल्ड लोन लेने के लिए आपको सोना गिरवी रखना होगा और आप जितना लोन अमाउंट लोगे उसे चुकाने के लिए सिर्फ 12 महीने का विकल्प मिलेगा।
इसलिए आपको Cent Personal Loan Scheme लाभ उठाना चाहिए।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का विकल्प नहीं देता है। आपको अपने नियरेस्ट ब्रांच में जाना होगा और लोन डिपार्टमेंट में जाकर उनसे पर्सनल लोन लेने के संबंधित जानकारी हासिल करनी होगी।
उनसे एक एप्लीकेशन फॉर्म लेना होगा, जिसे भरकर उसके साथ ऊपर बताए गए डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी को अटैच कर दे। इसके बाद उस एप्लीकेशन फॉर्म को लोन सेक्शन में जमा कर दें।
अगर आपका लोन अप्रूव हो जाएगा तो 48 घंटे के भीतर आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
Central Bank Personal Loan customer care
अगर आपको पर्सनल लोन लेने से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत करनी है या जानकारी हासिल करनी है तो आप बैंक के कस्टमर केयर से कांटेक्ट कर सकते हैं।
- 1800 22 1911 सेंट्रल बैंक का टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर है
यह भी पढ़े –