Gold Loan in hindi – अगर आपको पैसे की जरूरत आ पड़ी है और आपको कही से आर्थिक मदद नहीं मिल रही है, तो ऐसे मे अपने जरूरत को पूरा करने के लिए गोल्ड लोन (Gold Loan) ले सकते हो। आप अपने घर पर रखे सोने का इस्तेमाल करके बैंक से आसानी से लोन ले सकते हो। अगर आप नहीं जाने है की गोल्ड लोन क्या है और इसका इस्तेमाल करके कैसे आप मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन ले सकते हो?
तो इसके संबन्धित सभी प्रकार की जानकारी आज हम आपको प्रदान करेंगे। जैसे Gold Loan Interest Rate, Gold loan Eligibility, Gold loan Required Document आदि। बैंक या वित्तीय संस्थान ग्राहकों को अनसिक्योर्ड कैटेगरी के लोन जैसे पर्सनल लोन तभी देती है, जब सामने वाला का क्रेडिट स्कोर, सेलरी और फाइनेंशियल हिस्ट्री बहुत अच्छा हो। क्युकी अनसिक्योर्ड कैटेगरी मे ग्राहक को कोई चीज बैंक को सिक्युरिटी के तौर पर नही देनी होती।
वही अगर हम अगर Gold Loan की बात करो तो इसे बैंक या मुथूट फाइनेंस जैसे वित्तीय संस्था ग्राहकों को आसानी से लोन दे देती है। क्युकी उनकी पास कोलेटरल के तौर पर सोना गिरवी होता है, जिसे सिक्योरिटी के तौर पर मानकर वो लोन दे देती है।
What is Gold Loan गोल्ड लोन क्या है?
गोल्ड लोन सिक्योर्ड लोन (Secured Loan) कैटेगरी मे आता है। अगर आपको पैसे की ज़रूरत हैं और आपको कोई और लोन नहीं मिल पा रहा है, तो ऐसे मे अपनी आवश्यकता को पूरा करने के लिए बैंक या किसी भी एनबीएफसी कंपनियो से लोन ले सकते है। गोल्ड लोन (Gold Loan) लेने के लिए आपको बैंक या किसी भी वित्तीय संस्थान से पैसा लेने के लिए अपने सोने को बैंक या वित्तीय संस्थान के पास कोलेटरल के तौर पर यानी गिरवी रखना होगा। जिसके आधार पर बैंक आपको सोना के मूल्य का 80 से 90% तक लोन दे सकती है।
आपको जितने अमाउंट का गोल्ड लोन के आधार पर पैसा अप्रूव होगा, उसे आपको रिपेमेंट टेन्योर के अंदर चुकाना होगा। आपको सालाना ब्याज दर भी गोल्ड लेने पे देना होगा। जब आप बैंक या नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (NBFCs) से लिया हुआ लोन का पैसा उनको वापस कर देते हो, तो वो आपको गिरवी रखा सोना वापस कर देते है।
गोल्ड लोन कहां से मिल सकता है?
गोल्ड लोन सभी प्राईवेट और गवर्मेंट बैंक ऑफर करती है, जैसे की SBI, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक, ICICI बैंक, HDFC बैंक इसके अल्वा नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (NBFCs) भी ग्राहकों को Gold Loan प्रदान करती है, जिसमे मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) और मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) सबसे बेहतरीन वित्तीय संस्थान में से एक है। आज हमको खास मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन लेने का प्रॉसेस बतायेंग।
गोल्ड लोन के तौर पर कितनी राशि ले सकते हैं
मुथूट फाइनेंस ग्राहकों के जरूरत के अनुसार उनके द्वारा रखे गए कोलेटरल पर मिनिमम 1500 रूपये से लेकर अधिकतम लोन राशि कि कोई सीमा नहीं होगी। हालाकि मुथूट फाइनेंस कई तरह के गोल्ड स्कीम ऑफर करती है और सबमे मिनिमम और मैक्सिमम लोन अमाउंट अलग अलग है। लेकिन आप जितना भी सोना गिरवी रखोगे उस पर लोन टू वैल्यू रेश्यो 80 से 90 फीसदी तक होगा।
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन ब्याज दर
मुथूट फाइनेंस काफी किफायती ब्याज दरों पर Gold Loan उपल्ब्ध करवाता है, जिसकी ब्याज दरें 12.00% प्रति माह से शुरू हो जाती है और 24% प्रती महिने तक जाति है। मुथूट फाइनेंस ने अलग अलग स्कीम के लिए अलग अलग ब्याज दरें रखी ही और लिए गए लोन राशि पर आपको 0.25% से 1% तक का प्रॉसेसिंग फीस देना पर सकता है।
Muthoot Finance GOLD LOAN SCHEMES
मुथूट फाइनेंस लिमिटेड ने ग्राहक के जरुरतों के आधार पर विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कई तरह के गोल्ड लोन प्रदान करता है।
MUTHOOT ONE PERCENT LOAN
मुथूट वन पर्सेंट लोन उन ग्राहकों को लेना चहिए जो कम ब्याज दरों पर छोटा लोन अमाउंट लेना चाहते है।
- न्यूनतम लोन राशि: ₹ 1,500 रूपये
- अधिकतम लोन राशि: ₹ 50,000 रूपये
- 12% सालाना ब्याज दर अगर
- लोन रिपेमेंट पीरियड 12 महीने
- जो भी आप सोना गिरवी रखेंगे उस पर मुफ्त बीमा मिलेगा।
- OGL ऑनलाइन गोल्ड लोन फैसिलिटी उपलब्ध
MUTHOOT ULTIMATE LOAN (MUL)
ये लोन उन ग्राहकों को लेना चहिए जो समय पर ब्याज भुगतान पर अधिकतम लोन मूल्य पर छूट चाहते हैं।
- ऑनलाइन गोल्ड लोन फैसिलिटी उपलब्ध है।
- 22% सालाना ब्याज दर
- 1500 रूपये न्यूनतम लोन राशि
- इसमें लोन लेने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है
- 12 महीनों का लोन अवधि मिलेगा।
- इस स्कीम मे भी गिरवी रखे सोने पर नि: शुल्क बीमा मिलेगा।
MUTHOOT DELIGHT LOAN
अगर आप कम ब्याज दर पर 2 लाख रूपए तक का गोल्ड चाहते है तो आप मुथूट डिलाइट लोन प्लान चुन सकतें है।
- बहुत ही आकर्षक ब्याज दर लोन मिलेगा।
- 1500 रूपए न्यूनतम लोन अमाउंट है।
- वही 2 लाख रूपए अधिकतम लोन होगी।
- 12 महीनो की अवधि के लिए लोन मिलेगा।
- ऑनलाइन गोल्ड लोन (OGL) फैसिलिटी मिलेगी।
- नि: शुल्क बीमा मिलेगा गिरवी रखे सोने पर।
मुथूट EMI योजना
ये गोल्ड स्कीम खास तौर पर सेल्फ प्रोफेशनल और नौकरीपेशा ग्राहक के लिए बनाया गया है जो लिए गए लोन अमाउंट को आसान किश्तों (EMI भुगतान) मे चुकाना चाहते है वो इस स्कीम का लाभ ले सकतें है।
- 20 हजार रूपए न्यूनतम लोन राशि
- 15% प्रति वर्ष ब्याज दर
- मैक्सिमम आप जितना का लोन ले सको
- लिए गए लोन अमाउंट को 6, 12, 28, 24, 30, या 36 महीने की लोन अवधि मे चुका सकते है।
- ग्राहक की सुविधा अनुसार एक या अधिक EMI का भुगतान कर सकते है।
- प्री-पेमेंट पर कोई शुल्क नहीं लगेगा
MUTHOOT HIGH VALUE LOAN (MHL)
मुथूट हाई वैल्यू लोन उन लोगो के लिए जो ज्यादा लोन अमाउंट चाहते है वो भी आकर्षक ब्याज दरों पर वो इस स्कीम का लाभ उठा सकते है।
- 50000 रूपये न्यूनतम लोन अमाउंट
- अधिकतम लोन अमाउंट की कोई सीमा नहीं है
- 15% सालाना ब्याज दर।
- 12 महीने की लोन अवधि होगी।
- गिरवी रखे सोने पर नि: शुल्क बीमा
- ऑनलाइन गोल्ड लोन फैसिलिटी मिलेगी।
इसके अल्वा भी बहुत सारी गोल्ड स्कीम उपलब्द है लेकिन वो रीजन स्पेसिफिक है।
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के लाभ
- आप चाहें तो मिनिमम 1500 रूपये से भी लोन ले सकते हैं।
- मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेने पर अधिकतम लोन राशि की कोई लिमिट नही है।
- मुथूट फाइनेंस से 7 दिन से लेकर 36 महीने के लोन अवधि तक गोल्ड लोन ले सकते हो।
- 18 कैरेट से लेकर 22 कैरेट वाली सोने की वस्तु कोलेटरल के तोड़ पर रख सकते हो।
- आप अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप कोई भी गोल्ड लोन योजना चुन सकते है
- गोल्ड लेने पर शून्य प्रीपेमेंट चार्ज लगेगा।
- गोल्ड लोन लेने के लिए दस्तावेज के तोर पर सिर्फ मूल केवाईसी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।
- आप लिए गए लोन अमाउंट को दैनिक,साप्ताहिक या मासिक आधार पर बहुत ही आसान पेमेंट शेड्यूल मे चुका सकते हो।
- आप जो सोना गिरवी रखोगे वो बहुत सुरक्षित और बीमाकृत रहेगा आपको अपने कोलेटरल पर घबराने की जरूरत नहीं है।
- गोल्ड लेने पर वित्तीय संस्थान आपकी सिविल स्कोर की जांच नहीं करता।
- भारत में मुथूट फाइनेंस की 5,443 से ज्याद ब्रांचेस है जहां पर आप गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन लेने के लिए पात्रता
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
- आपकी उम्र 21 वर्ष या उसे अधिक होने चहिए।
- 18 कैरेट से 22 कैरेट तक गोल्ड आपके पास गिरवी रखने के लिए होना चहिए।
- आप चाहें छात्र हो, पेंशनर हो, हाउस वाइफ हो या फिर वेतनभोगी, स्व-नियोजित, व्यक्ति हो आप गोल्ड लोन लेने के लिए पात्र हो।
- आप जो सोना गिरवी रखखोगे उसकी रसीद आपके पास मौजूद होनी चाहिए।
- अगर आपके सोने का बिल नहीं है तो डिक्लेरेशन फॉर्म को भरकर सबमिट करना होगा।
मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन लेने के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स
मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन लेने के लिए पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ और केवाईसी डॉक्यूमेंट होने जरूरी है।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- गोल्ड लेने पर मुथूट फाइनेंस को अपना इनकम सार्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं है।
- गहनो की रसीद या डिक्लेरेशन फार्म।
मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन कैसे लें?
मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन लेने के लिए या तो आप अपने सहर के मुथूट फाइनेंस शाखा में जाकर लोन लेने के लिए बात कर सकते है और उनसे फॉर्म लेकर भरकर सारे डॉक्युमेंट अटैच करके अप्लाई कर सकते हैं या फिर घर बैठें iMuthoot के द्वारा डिजिटल केवाईसी प्रॉसेस के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से iMuthoot ऐप डाऊनलोड करें।
- उसके बाद Register पर क्लिक करे और अपनी पर्सनल डिटेल भरकर रजिस्टर करे।
- इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड के जरीए लॉगिन करे।
- इसके बाद मेन्यू सेक्शन मे Apply Online पर क्लीक करे फिर Gold Loan सलेक्ट करे।
- इसके बाद आपको कुछ जानकारी जैसे की Occupation,Contact Details, address भरके सब्मिट पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको रेफरेंस नंबर मिलेगा इसे save कर ले
- इसके बार आपके एड्रेस पर मुथूट फाइनेंस के कस्टमर एग्जीक्यूटिव लोन की जांच पड़ताल करेंगे
- सोने की जांच हो जाने के बाद एग्जीक्यूटिव लोन को वेरीफाई करने के लिए भेज देगा।
- इसके बाद 24 घंटे मे लोन अप्रूव हो जायेगा और आपका अमाउंट डायरेक्ट आपके बैंक खाते मे पहुंच जाएगा।
इस प्रकार आप मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन ले सकते हो।
यह भी पढ़े –